वाराणसी।आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन महर्षि महेश योगी आश्रम, शकरकंद गली, वाराणसी में आध्यात्मिक ज्ञान, दर्शन -शास्त्र, वेद अनुसंधान केन्द्र में गुरु पूर्णिमा समारोह महर्षि आचार्यो बटकों एवं वेद भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरसिंह दास बाबा सभासद दशाश्वमेध वार्ड, आचार्य वागीश दत्त मिश्र जी केन्द्रीय देव दीपावली के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सर्वप्रथम पूज्यनीय गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी आचार्यों, बटुको एवं महर्षि परिवार के सदस्यों, महर्षि के अनुयायियों द्वारा गुरु परंपरा पूजन श्री सीमांत केसरी स्वाई जी के मार्ग दर्शन में किया गया, तत्पश्चात, महर्षि प्रणीत भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास ध्यान शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कराया। महर्षि जी के सम्पूर्ण विश्व में वेद एवम् सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार पर किये गये कार्य पर वागीश जी ने कहा महर्षि जैसा “भूतो न भविष्ययति”, श्री नरसिंह दास बाबा जी कहा, बटुको का सौभाग्य है कि काशी में महर्षि आश्रम में वेद शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य राकेश मिश्र, साक्षी विनायक के महन्त रमेश तिवारी जी, बन्टी पाठक भाजपा नेता, कृष्ण मोहन शुक्ल, सुकेन्द्र भार्गव, विपिन गर्ग, अरुण शर्मा, त्रिलोकी यादव, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *