भारत के माननीय उपराष्ट्रपति की सौम्य उपस्थिति के साथ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय का इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय 07 फरवरी, 2024 को अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।
वर्ष 1904 में गली अनार, किनारी बाजार, चांदनी चौक में इंद्रप्रस्थ पुत्री पाठशाला के रूप में इस महाविद्यालय की शुरूआत हुई। इस वर्ष महाविद्यालय अपना शताब्दी समारोह मना रहा है।
प्राचार्या प्रो.पूनम कुमरिया के दूरदर्शी मार्गदर्शन में, महाविद्यालय अपनी 100वीं वर्षगाँठ को एक भव्य उत्सव के रूप में मना रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और श्रीमती सुदेश धनखड़ एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. योगेश सिंह तथा अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
यह कार्यक्रम इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव की अनुभूति है तथा इस संस्थान की गौरवशाली विरासत और सौ वर्षों की यात्रा को दर्शाता है।