
वाराणसी। रविदासी धर्म और डेरा सच खंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास 22 फरवरी को बेगमपुरा, जालंधर से सीर गोवर्धनपुर पहुंचेंगे।
उनके साथ संगत के दो हजार से अधिक सदस्य भी स्पेशल ट्रेन से आएंगे।
सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास जयंती के लिए पंडाल का निर्माण तेज हो गया है।
23 फरवरी को यहां प्रधानमंत्री भी आएंगे। सीर पहुंचने के बाद वह सबसे पहले संत रविदास का दर्शन करेंगे।
फिर संत निरंजन दास से मिलने सत्संग पंडाल जाएंगे। वहां से लौटते समय लंगर चखेंगे।
रविवार को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, डीएम एस. राजलिंगम और एडीसीपी यातायात राजेश पाण्डेय ने तैयारियां देखीं।
