
मोदी जी ने किया मन की बात
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी लालगंज के सभी मंडलों के हर बूथों पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में दूसरी बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 110 वां एपिसोड का प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया ।मौजूदा समय में कंटेंट क्रिएशन में युवाओं की बढ़ती दिलचस्पी पर भी बात की।उन्होंने कहा कि आज जिसके पास भी मोबाइल है, वह कंटेंट क्रिएटर बन गया है ।ऐसे में सोशल मीडिया ने काफी मदद की है।
आज कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में कंटेंट बना रहे हैं। हमने mygov पर इसे लेकर नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड प्रतियोगिता शुरू की है।
हम हजारों वर्षों से प्रकृति और वन्य जीवन के साथ सह-अस्तित्व की भावना से रह रहे हैं।आप स्वयं इसका अनुभव कर पाएंगे।यदि आप कभी महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व जाएंगे तो इसे देखेंगे।
जानवरों के संरक्षण में तकनीकी एकीकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।
देश में सरकार के प्रयासों से बाघों की संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर टाइगर रिजॉर्ट में बाघों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है. चंद्रपुर जिले में इंसान और बाघों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है।
अलग-अलग क्षेत्रों में नारी शक्ति की सफलता प्रेरक है। आज हम सब के जीवन में टेक्नोलॉजी का महत्व बढ़ गया है।हम सबकी जिंदगी में ये अहम हिस्सा बन चुकी है, लेकिन क्या आफ कल्पना कर सकते हैं कि डिजिटल जगत की मदद से वन्य जीवन के जीवों के साथ भी तालमेल बैठाने में मदद मिल रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में खेती में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भी बात की।उन्होंने सीता देवी का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे तकनीकी प्रगति खेती के तरीकों को बदल रही है. कृषि पद्धतियों में ड्रोन के क्रांतिकारी प्रभाव पर भी पीएम ने प्रकाश डाला।
भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने ग्राम लखमनपुर बादल पट्टी बूथ पर मन की बात के 110वें संस्करण को ग्रामवासियो के साथ बैठकर सुना।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपना पहला वोट देश की तरक्की के लिए करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजयुमो अंकुर राय,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, सोशल मीडिया सह संयोजक सौरभ कनौजिया, शिवमयादव,राधेश्याम यादव, सीता राम कनौजिया आदि ने मन की बात को सुना।
