लखनऊ।महाशिवरात्रि पर्व पर, सोनी समाज के वरिष्ठ जनों साथ 24 मार्च 2024 कों चाय पर चर्चा किया गया था। जिसमें विभिन्न जिले से आए हुए बंधु,समाज के लोगो के हितो के लिए, बच्चों की उच्च शिक्षा, समाज के लोगो में एक जुटता, समरस्ता, तथा प्रदेश, एवं राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता चर्चा हुई।यथा शीघ्र, व्यापारियों, युवाओ, महिलाओ, अधिकारी राजपत्रित/एवं कर्मचारियो, सहित विभिन्न के लोगो,सोनी समाज के नाम से विभिन्न क्षेत्रों/ संगठनों/राजनैतिक पार्टी, के लोगो, सोनी समाज के अधिवक्ताओ, /पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों /न्यायिक अधिकारियों, के लोगो के साथ, अलग अलग, वर्ग का गठन कर देश में सोनी समाज कों संगठित कर, कोडिनेटर, स्थापित किए जाने पर गंभीरता चर्चा हुई, ताकि प्रदेश/देश में सोनी समाज के नाम से विगत वर्षो से चल रहे संगठन को एक जुट कर, उनकी योग्यता और संगठन, में कार्य करने की रुचि रखते, वाले लोगो को महत्व देते हुए, स्वर्ण आभूषण, बनाने वाले, कारीगरों, के साथ आये दिन, पुलिस उत्पीड़न तथा कथित तौर पर अन्य व्यवसायिक क्षेत्र में आ रही कठिनाइयो के, समाधान हेतु, समाज की विसंगति को लेकर चर्चा हुई।

इन महत्व विषयों पर तथा गरीब बच्चो की उच्च शिक्षा, उन्हें सहयोग प्रदान करने, विवाह में आ रही, कठिनाइयो को लेकर, उनके उज्जवल भविष्य को संवारने में जुटे हुए अपने समाज को अब एक नए तरीके से, आज के इस तकनीकी युग, के अनुरूप कार्य करने, वाले समाज के लोगो को एक अभियान चला कर पुनः संगठित करने, हेतु मात्र एक रुपया सहयोग राशि लेकर उनके परिवारों की एक अभियान चला कर, लिस्ट बनाने, तथा उसको प्रकाशित करने, हेतु एक पत्रिका का प्रकाशन कराए जाने का निर्णय लिया गया।

उसको आधुनिक, सुविधाएं से लिपि बाध्य कर प्रकाशित किया जाएगा।ताकि आने वाली पीढ़ी को एक जुट होकर, नए आयाम स्थापित कर, देश में सोनी समाज सभी साथियों मित्रो वरिष्ठ पत्रकार, जो आज प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ है। उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य करने वाले समाज के सभी लोगों को, आगे आ कर, इसमें अपनी अपनी भूमिका निभाई राजनैतिक ताकत दिखने का अवसर, है, देश में सोनी समाज के लोगो को, उनकों मुख्य उद्देश्य बिना कोई चन्दा लिए गांव के निचले स्तर से, प्रदेश, से लेकर देश तक, विभ्भिन, नामो से, चल रहे, अनेकों संघठन एक बार एक मंच पर एकत्र होकर, सुनार/ स्वर्णकार/ सोनार, युवक युवतियों को आगे लाकर, अपने अधिकारो को की लड़ाई,लड़नी पड़ेगी, अन्यथा हम आप सभी, किसी भी मंच पर एकत्र राजनैतिक ताकत जब तक नही बनते, तब तक कोई भी हित सम्भव प्रतीत नहीं होता ।

अत: सोनी समाज का जो व्यक्ति, इस विषय पर, अपना, सहयोग प्रदान करेंगे, उनको ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए, सादर नमन, सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित, करते हुए, सभी को यथा योग्य।

आपका राजेन्द्र कुमार सोनी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राजपत्रित जिलाधिकारी कार्यालय जनपद जालौन स्थान उरई वर्तमान निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश, मो, नम्बर 9415153041, एव 8318687397 ,

नोट:- इस विषय पर आआप सभी साथियों मित्रो विभिन्न क्षेत्रों संगठनों में कार्य करने वाले समाज के लोगो से निवेदन है कि आप किसी भी व्यक्ति को कोई, धन नहीं दे, इसके गठन के उपरारांत, मात्र एक रुपया सहयोग सदस्य बनने वाले , समाज के लिए कार्य करने वालो से लिए जाने का निर्णय लिया गया है, अत: इसके गठन के उपरांत,/पंजीकरण किया जा चुका है, यथा शीघ्र, तिथि की घोषित सम्भवत, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किये जानी है, जिसकी सूचना विभिन्न माध्यम से यथा शीघ्र दी जाएगी.! सोनी समाज के नाम पर चन्दा उगाही करने वाले सभी लोगों को, इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पूर्व, विशेष अनुरोध है कि, हमारी संस्कृति समाज और देश में सोनी समाज को एक अभियान चला कर समाज में व्याप्त, जो विसंगति है, उन्हे हम सभी भाई बहनों बेटियों, युवाओं, वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी, विधि एवं न्याय, विभाग में कार्यरत रत अथवा, व्यापार में, लगे सभी साथियों मित्रो को, इस विषय पर लिख कर भी, सुझाव दिए जा सकते हैं, जिनको संकलित कर, संस्था एवं राष्ट्रीय स्तर पर गठन में सहायक, हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *