
रिपोर्ट प्रकाश आचार्य
वाराणसी । उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के वाराणसी जिला ईकाई अध्यक्षा श्रीमती सरिता सर्राफ एवं जिलाध्यक्ष अविनाश सेठ के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक धर्मशाला में महिला सम्मान एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें जनपद वाराणसी सहित आसपास के जिलों के स्वजातीय बन्धू शामिल रहे।
विशेष रूप से नारी शक्ति का कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में समाज की बेटियों एवं नारी शक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो एवं समाज प्रेरित संघर्षों के लिए तथा सामाजिक स्तर पर नाम रौशन करने वाले बेटी एवं महिला शक्ति को सम्मानित कर संगठन का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोनम वर्मा मेडिकल ऑफिसर गाइनेकोलॉजिस्ट एवं विशिष्ट अतिथि पृथ्वी पाल सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज संगठन एवं पूर्व निदेशक तकनीकी यूपीपीसीएल, श्रीमती सांची रस्तोगी राज्य कर अधिकारी वाराणसी, श्रीमती आरती सेठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा भाजपा, कनक लता मिश्रा पार्षद, रेखा चौहान स्वरोजगार समिति एमएसएस सचिव, सत्यनारायण सेठ, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार संघ,विष्णु दयाल सेठ, बसपा जिला वाराणसी चुनाव प्रभारी,लोगों ने भी महिला दिवस पर चर्चा किया तथा अपने विचार रखे। संगठन के कार्यों की सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण सेठ तथा वाराणसी जिला अध्यक्षा सरिता सर्राफ एवं अविनाश सेठ ने धन्यवाद किया।
