
वाराणसी। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति डा संभाजी राजाराम बाविस्कर ने आज इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जनर्लिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास को राम कटोरा स्थित मदनमोहन मालवीय सभागार मानद उपाधि व शाल देकर सम्मानित किया।
विद्या सागर मानद उपाधि मिलने पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है।
