
वाराणसी।काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधान मंत्री का जी आई क्राफ्ट से अभिनंदन पर पदमश्री सम्मानित जी आई विशेषज्ञ डा रजनी कांत ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन के उपरांत प्रदेश के मुखिया योगी जी द्वारा मोदी जी GI क्राफ्ट मेटल रिपोजी का 4 फुट लंबा त्रिशूल भेट किया गया। जिसमे भगवान शिव से जुड़े प्रतीक चिन्ह नाग और डमरू को भी लगाया गया है। सुनहरी पालिश के साथ धातु के स्थानीय शिल्पी द्वारा तैयार इस चमकदार, नक्काशी किए त्रिशूल को पराक्रम, शक्ति और विश्व कल्याण के प्रतीक के रूप में काशी से तीसरी बार सांसद के नाम के उदघोष के बाद आगमन पर काशी वासियों की तरफ से अभिनंदन, स्वागत के रूप में योगी जी द्वारा भेट किया गया। प्रधान मंत्री जी ने पूरी श्रद्धा भाव से स्वीकार करते हुए ।
विजयी मुद्रा में इसे उपस्थिति जन मानस को उठा कर हर हर महादेव का उदघोष किया।
ज्ञात हो कि प्रधानमन्त्री के काशी आगमन पर उनका अभिनंदन सिर्फ जी आई क्राफ्ट से ही किया जाता है और वह पूरी दुनिया में यही से संदेश देते है, जी आई के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर काशी के सांसद और देश के प्रधान मंत्री मोदी ही हैं।
