
रिपोर्ट अशरफ आदिल
फूलपुर।फूलपुर में सोमवार को प्रयाग पैलेस फूलपुर में सुबह हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन शासन के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एच पी वर्मा (खंड विकास अधिकारी) फूलपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेनू (बाल विकास परियोजना अधिकारी) फूलपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा शंकर त्रिपाठी (ए आर पी) ने की। कार्यक्रम में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र की सभी कार्यकत्रि, विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत तथा चयनित कक्षा 1, 2 तथा 3 में पढ़ने वाले 30 निपुण छात्र छात्र तथा बाल वाटिका से 20 निपुण बच्चे तथा उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी नोडल शिक्षक, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से सभी सुपरवाइजर भी शामिल रहे।
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी फूलपुर ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रि तथा सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए यह विश्वास दिलाया की सभी विद्यालय तथा सभी बालवाटिका को 19 पैरामीटर से सैचुरेट कर दिए जाएंगे। ताकि बच्चों को अच्छे माहौल में पढ़ने का अवसर मिल सके।
विद्यालय की सुरक्षा तथा संरक्षा का दायित्व शिक्षकों तथा अभिभावकों को लेने का भी उनके द्वारा आह्वान किया गया। विश्वनाथ प्रजापति खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर के द्वारा सभी शिक्षकों, बाल वाटिका के बच्चो ,कक्षा 1,2 तथा 3 में पढ़ने वाले निपुण छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों से अनुरोध किया गया कि वह निर्धारित समय 31/3/2024 तक विकास खंड को निपुण बनाने का संकल्प ले तथा सम्मानित किए गए निपुण छात्रों से अन्य छात्र प्रोत्साहित को भी प्रोत्साहित करें। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रेनू बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा बाल वाटिका के छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा निपुण लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया गया ।
कार्यक्रम में प्रभाकर त्रिपाठी, एआरपी , पांडे वेदमित्रम एआरपी, मोहम्मद शाहिद, मो इमरान,नीरज सिंह सहित सभी शिक्षक संघों के सम्मानित प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार , कृष्ण कुमार ने किया। सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा उपहार किट पर देकर सम्मानित किया गया। कंपोजिट विद्यालय खोजापुर सराय लिली की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। टीएलएम में कंपोजिट विद्यालय खोजापुर सराय लिली, प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय ढोकरी द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय बिगहिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहां के शिक्षकों श्रीमती शना गुफरान, अमरीन इशरत, तथा शिखा पांडे तथा श्रीमती सरोज संगीता सरोज तथा सरोज मौर्य आंगनबाड़ी को सम्मानित किया गया । पांडे वेद मित्रम को श्रेष्ठ एआरपी के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में फूलचंद्र, अशोक कुमार ,रामचंद्र, सत्य प्रकाश, शिवादर्शन उपस्थित रहे।
