पूर्व मंत्री ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में कुल 67.84 लाख लागत से होने वाले 07 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सभी कार्य विकास निधि से होंगे। जिसमे पिसाचमोचन में इंटरनेशनल होटल के पास सड़क निर्माण तथा विंफा रेस्टोरेंट के पास सड़क निर्माण, चेतगंज में शक्ति माता मंदिर के पास सीसी रोड निर्माण, कबीर नगर में ईडब्लूएस कालोनी में सड़क, नाली पटरी निर्माण, पियरी पुलिस चौकी के पीछे पार्क का डेवलपमेंट कार्य तथा गंगा नगर कालोनी में सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी में हो रहे विकास कार्य ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज वाराणसी का बदला हुआ स्वरूप लोगों को अचंभित करता है। आज वाराणसी का विकास कार्य पूरे देश के लिए मॉडल बन गया है। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपालजी गुप्ता, पार्षद गण अभिजीत भारद्वाज, बबलू शाह, संजय केशरी, मनीष गुप्ता, श्रवण गुप्ता, इंद्रेश सिंह, समेत तमाम कार्यकर्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *