
वाराणसी। नव निर्वाचित एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह का शुक्रवार को (नदेसर) मिंट हाउस पर भूमिहार ब्राह्मण समाज ने बुके, माल्यार्पण, अंगवस्त्रम से जोरदार स्वागत किया। महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सम्मान देकर समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। सम्मान समारोह में समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पी पी एन सिंह, के एन राय, रमेश राय, सदानंद राय, भूपेन्द्र सिंह असीम, ओंकार सिंह, एड प्रमोद सिंह, अनिल राय, बीर भद्र राय, कविंद्र नारायन सिंह, रत्नाकर राय,मोहन सिंह,संजय राय आदि थे।
