वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला राइफल क्लब सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की हुई। जिला वृक्षारोपण समिति-वर्षाकाल-2024 में जनपद मं वन विभाग को 2,80,000 एवं अन्य विभागों को 14,17520 कुल 16,97,520 पौधों का रोपण लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष भूमि का चयन करते हुए गड्ढा खुदान की कार्यवाही पूर्ण कर ले एवं वर्षाकाल-2023 में कराये गये वृक्षारोपण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु देखरेख/सुरक्षा, सिचांई कराए एवं पौधों की जीवितता बनाये रखे।

जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ने नगर निगम, पंचायतीराज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरुणा एवं अस्सी नदी के किसी भी प्रकार की सीवर का पानी नदी में न गिरें एवं प्लास्टिक कूड़ों का निस्तारण तत्परता से किया जाय। नदियों के किनारें बनाये गये एस0टी0पी0 के अनुरक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण करवा लिया जाय तथा घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *