
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़। कप्तानगंजकस्बा स्थित पुरानी बाजार निवासी किशोर का शव बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गीपुर गांव में 12मार्च को गेहूं के खेत में मिली बसखारी थाना की पुलिस लाश को पीएम कराकर फोटो को वायरल कर दी ।16 मार्च को सुबह जब लापता किशोर की मां प्रमिला कप्तानगंज थाने में पहुंची और थाने पर तैनात एसआई अनिल कुमार पाठक से अपने लापता बेटे के बारे सूचना लेनी चाही तो एसआई ने गोल मटोल ज़बाब दिया इस पर लापता किशोर की मां प्रमिला देवी ने कहा कि अब यहां से इन्साफ नहीं मिलेगी ऊपर जाना पड़ेगा इस पर एसआई ने बुलाकर मोबाईल पर वायरल मैसेज को दिखाया तो कपड़े से पहचान हुईं । शव को लेने के लिए थाना प्रभारी कप्तानगंज संजय कुमार पाल व ग्रामीण अंबेडकर नगर के लिए रवाना हो गये
जानकारी के मुताबिक संजू उर्फ गंजू 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेश कस्बा स्थित पुरानी बाजार निवासी 11मार्च को दोपहर में अपनी मां प्रमिला देवी से यह कहकर निकला कि मुहल्ले में कबाड़ा बेचने व खरीदने वाले के लड़के के साथ बसखारी जा रहा हूं लेकिन जब देर रात तक नहीं आया तो कबाड़ वाले ने कहा कि हमें नहीं मालूम इस पर मां ने 14 मार्च को थाने में लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन थाने में मां ने कई बार बेटे की सुराक के लिए चक्कर लगाया लेकिन हर बार आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता था। इस पर मां ने एसपी से गुहार लगाने की बात कही इस पर एसआई ने बुलाकर अपने पर वायरल फोटो को दिखाया इस पर मां ने कपड़े से पहचान की ।मृतक के पिता का मौत 5 वर्ष पहले हो चुकी दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था मौक़े पर पहुंचे सीओ ने मृतक की मां को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।
