
वाराणसी। थावे विद्यापीठ 17 मार्च 2024- के एक दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन विशेष अधिवेशन (गोपालगंज) शंकर शिव नारायण साहित्य ग्राम बलिवन सागर में अधिवेशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश वाराणसी से कला साहित्य संस्कृति व समाजसेवा के क्षेत्र में वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता श्री आनन्द प्रकाश सिंह (अखिलेश सिंह) को डॉक्टरेट की मानद उपाधि विद्यावाचस्पति प्रदान किया गया समारोह में मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के कुलपति डॉक्टर परमेंद्र कुमार वाजपेई व अध्यक्षता थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर विनय कुमार पाठक ने किया इस समारोह में हिंदी विद्वानों, विदुषियों को विद्यावाचस्पति (पीएचडी) मानद विद्यासागर (डी लिट) की उपाधि भी प्रदान की गई भव्य स्वागत प्रति कुलपति डॉक्टर जंग बहादुर पांडे धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉक्टर पी. एस. दयाल यति व संचालन डा.अरविन्द आनंद ने किया। समारोह में 6राज्यो के विभूति शामिल थे।
