वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाईयों के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के अन्तिम दिन गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ काशी-स्वस्थ्य काशी की थीम के अंतर्गत घाट को स्वच्छ किया।

रविदास घाट पर आयोजित समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर सत्यगोपाल जी ने एनएसएस द्वारा सात दिनों में किये गए विभिन्न कार्यो की प्रशंसा की, उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों को प्राप्त करने व समाज राष्ट्र तथा व्यक्तिव विकास के निर्माण में इन तरह के विभिन्न कार्य योजना की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति अभिप्रेरित किया।

इसके पूर्व सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा योगाभ्यास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तता, मतदाता जागरूकता इत्यादि से सम्बंधित रैली, भ्रष्टाचार-मुक्त भारत, सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति आदि सम्बंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। स्वयंसेवकों ने झुग्गी झोपड़ी में शिक्षा-स्वास्थ्य सम्बन्धी सर्वेक्षण, नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा परियोजना स्थल, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से परिचर्चा, पट्टाभिराम वेद मीमांसा अनुशंधान स्थल का भ्रमण किया। अंत मे स्वयंसेवकों द्वारा सात दिनों के अपने अनुभवों को साझा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीषा सिंह ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *