
(उज्जैन में हुआ सम्मान)
वाराणसी।अखिल भारतीय शास्त्र संगोष्ठी में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदान्त विभागाध्यक्ष प्रो रामकिशोर त्रिपाठी को महर्षिपाणिनि संस्कृत विश्व विद्यालय उज्जयिनी के कुलपति प्रो विजय कुमार सी जी ने वेदान्तशास्त्रशिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं वेदांत विभाग के विद्वान प्रो रामकिशोर त्रिपाठी को संस्कृत शास्त्रों एवं समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए अब तक अनेकों पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुका है।
उनके सम्मानित होने पर कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई के साथ शास्त्रों के अभ्युदय एवं उत्थान में और गति प्राप्त होगा।
सम्मानित होने पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।
