
वाराणसी। मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र (लमही) की ओर से श्रद्धा चतुर्वेदी को प्रेमचंद मित्र नामित किया गया। प्रेमचंद स्मारक लमही में आयोजित दैनिक कार्यक्रम सुनों मैं प्रेमचंद के 1133 वें दिन मुंशी प्रेमचंद की कहानी स्वामिनी का पाठ लेखक शिवम् पाठक ने किया।संचालन संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने किया। वक्ताओं ने स्वामिनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, मनोहर, सुरेश चंद्र दूबे, अनिल चौबे, रामजी, मेवालाल श्रीमाली, राहुल विश्वकर्मा, देव बाबू, विनोद कुमार, चंदन कुमार मौर्य, अजय यादव, प्रांजल श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, आलोक शिवाजी आदि थे।
