वाराणसी। बड़ी गैबी स्थित एकता पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को स्कूल प्रबंधक रामबाबू ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा आठ तक के टापर छात्र छात्राओं के नाम घोषित किए।जो कुल तैंतीस छात्र छात्राओं ने नाम शामिल रहे।

प्री नर्सरी से कक्षा आठ तक छात्राओं में प्री नर्सरी के छात्र अनुराग चौधरी प्रथम, प्रगति व्दितीय, अराध्या यादव तीसरे स्थान पर रहे।

एलकेजी में हर्षित तहरिन प्रथम, प्रगति सोनकर व्दितीय,हसन रजा तृतीय स्थान पर रहे।

यूकेजी अवनी राज प्रथम, हर्षित सहानी व्दितीय, रूकसार खातून तीसरे स्थान पर।

कक्षा एक में खुशनुमा परवीन प्रथम, तौसीफ नाज़ व्दितीय, अंचल कुमारी तृतीय। कक्षा दो में रागिनी सोनकर प्रथम, सोनी सोनकर व्दितीय, दर्खसा सबरीन तृतीय,। कक्षा तीन मे संस्कार सोनकर प्रथम,मो जिशान व्दितीय, अनोखी मौर्या तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा चार में वैष्णवी विश्वकर्मा प्रथम, सलीमा बानो व्दितीय, प्रिया यादव तृतीय। कक्षा पांच मे वैष्णवी सोनकर प्रथम,वसिफ रजा व्दितीय, साक्षी तृतीय स्थान रहा।

कक्षा छह में विभा मौर्या प्रथम, स्नेहा कुमारी व्दितीय, फरहान तृतीय। कक्षा सात में नाजिया राज प्रथम,अभय सिंह व्दितीय, हर्षराज सहानी तीसरे स्थान पर रहे।

कक्षा आठ में तौकिर रजा प्रथम,मलिका सबरीन व्दितीय, भूमि देवरा तृतीय स्थान पर रहे।

सभी टपर छात्र छात्राओं को एकता पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डा कैलाश सिंह विकास, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद इन्द्रदेव पटवा, सौरभ दूबे ने शिल्ड देकर पुरस्कृत किया।

अतिथियों का स्वागत एकता पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णावती देवी ने की।

समारोह में श्रीमती विनीता राज, श्रीमती वंदना शाही, श्रीमती किरण पाल, अनुजा सोनकर, रविंद्र सोनकर, अध्यापक व अध्यापिका शामिल रहे।

संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक रामबाबू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *