वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित नेशनल कॉम क्वेस्ट – 2024 में मेजबान डीएवी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। तीन चरणों मे हुए क्वेस्ट में जनपद के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 100 प्रतिभागी शामिल हुए। अंतिम चरण में कुल 12 प्रतिभागी पहुँचने में सफल रहे। नेशनल कॉम क्वेस्ट के फाइनल में विज़न इण्डिया 2047 : ट्रांसफार्मिंग द नेशन फ्यूचर विषय पर प्रजेंटेशन में डीएवी पीजी कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र सक्षम गुजराती ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर भी डीएवी के ही आदित्य मजूमदार एवं वर्षा शुक्ला ने कब्जा जमाया। सांत्वना पुरस्कार डीएवी के निखिल सोनी, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बीएचयू की भूमिका अग्रवाल एवं वसंता कॉलेज, राजघाट की शौर्या ग़ोयल ने प्राप्त किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। क्वेस्ट में डीएवी के अलावा, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, बीएचयू, आर्यमहिला पीजी कॉलेज, बसंता कॉलेज राजघाट, सनबीम कॉलेज, काशी विद्यापीठ आदि के छात्र – छात्राएं शामिल हुए।

विजेताओं को महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी, विभागाध्यक्ष प्रो. विजय नाथ दुबे एवं अन्य अतिथियों ने ट्रॉफी, मैडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। निर्णायक मंडल में पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वी.के.एल श्रीवास्तव एवं काशी विद्यापीठ की डॉ. ऊर्जस्विता सिंह शामिल रही। संयोजन डॉ. तरु सिंह एवं संचालन डॉ. श्रुति अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. राहुल, डॉ. संजय शाह, साक्षी चौधरी, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. शान्तनु सौरभ, डॉ. प्रियंका बहल, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. सोनल कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *