
वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में अजगरा विधानसभा के एआरओ एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) द्वारा शुक्रवार को विधानसभा की हरहुआ स्थित विभिन्न बूथों का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के सुविधाओं से संबंधित पेयजल, छाया, विद्युत आदि व्यवस्थाओं आदि की जानकारी ली गई और मौके पर देखा गया। बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही बूथ पर ही मतदाता के रूप में रखा जाए। इस दौरान मतदाताओं को 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना मतदान किए जाने की भी अपील की गई।
