रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ 

 

आजमगढ़।निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ग्राम खरकौली में हरिप्रसाद प्रजापति पुत्र सजनू व देवेन्द्र प्रजापति पुत्र बुद्धसेन आदि के बीच आबादी में बंटवारे को लेकर 20 वर्षों से जबरदस्त विवाद था। आए दिन दोनों पक्षों के बीच मार पीट होती रहती थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसका संज्ञान उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद सन्त रंजन ने लिया और मौके पर उपस्थित होकर दोनों पक्षों को काफी समझाते बुझाते हुए दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा कर एक जटिल विवाद का अंत कराया। । इस पुराने विवाद के निस्तारण से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा लोगों ने उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद के कार्यों की जमकर सराहना की। मौके पर नायब तहसीलदार विरेन्द्र कुमार राजस्व निरीक्षक रामप्यारे यादव लेखपाल जैसराज, लव राय, मो0 युनुस व बृजकिशोर एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *