
वाराणसी ।श्री राम तारक आंध्रा आश्रम के प्रांगण में वर्ष प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ श्री राम साम्राज्य पट्टाभिषेकम उत्सव के मंडप में श्री राम नाम जाप काअहर्निश क्रम जारी है ! इस यत्न से समूचा मानसरोवर तीर्थ क्षेत्र राम मय हो चुका है । उत्सव के अनुष्ठानिक क्रम में विद्वान आचार्य ने बुधवार को श्री वाल्मीकि रामायण के 21000 श्लोक के पारायण का संकल्प पूरा किया।
मंडप के यज्ञ कुंड में आज 11000 आहुतियां का संकल्प भी पूरा हुआ।
यज्ञ के मुख्य आचार्य उलीमिरि सौम्याजुलू ने बताया कि राम यज्ञ वा हवन आदि श्रृंखला 18 अप्रैल को उत्सव मंडप में आयोजित साम्राज्य पट्टाभिषेकम अनुष्ठान तक निरंतर जारी रहेगी।
श्री राम प्रभु के राज्याभिषेक के लिए मुख्य सागरो व देश की प्रमुख पवित्र नदियों के जल से पुरित कलश उत्सव मंडप में पहुंच चुके हैं ।
आचार्य सोमायाजुलु ने बताया कि इस कार्यक्रम में अयोध्या कांड के पारायण का विशेष महत्व है उन्होंने जानकारी दी की रामायण का पारायण कर रहे आचार्य में कई भूदेव ऐसे हैं जो 108 बार से अधिक आवृत्तियों का वाचन कर चुके है।
गुरुवार को यज्ञ हवन आदि के क्रम में आहुतियां अयोध्या कांड के प्रसंग को समर्पित होगी। इस अध्याय विशेष में श्री राम प्रभु के पुरुषोत्तम स्वरूप के गुणों व महिमा का उल्लेख किया गया है
आयोजन में मुख्य रूप से आश्रम के मैनेजिंग ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री,आश्रम के ट्रस्टी श्री यू आर के मूर्ति ,मैनेजर वी वी सीताराम,
पप्पू कृष्ण प्रसाद, शिवा शर्मा, बुद्धा शर्मा, यम श्रीनिवास शास्त्री, डी सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहे।
