
वाराणसी ।तमिलनाडु से पधारी भरतनाट्यम नृत्यांगना निधि रामनाथन और नेहा रामनाथन ने गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में भरतनाट्यम नृत्य की भव्य प्रस्तुति की।
काशी तमिल संगम से प्रभावित होकर काशी आई नृत्यांगनाद्वय ने बताया कि काशी में बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से आज हम लोगों ने बाबा को समर्पित नृत्यांजलि प्रस्तुत की।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए निधि एवं नेहा ने बताया कि बाबा के धाम में आकर अत्यंत सुख और शांति का अनुभव हो रहा है जिसके लिए हम प्रधानमंत्री महोदय का विशेष रूप धन्यवाद देते है ।
इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकटरमण घनपाठी ने नेहा रामनाथन एवं निधि रामनाथन का स्वागत किया एवं मंदिर प्रशासन की ओर से अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भरतनाट्यम नृत्यकला का आनंद लिया।
