
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को जिला निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सह परिचर्चा आयोजित किया गया। डीएवी के राष्ट्रीय सेवा योजना की आठों इकाईयों के अंतर्गत महाविद्यालय के स्व. पी.एन. सिंह यादव स्मृति सभागार में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी ने स्वयंसेवको को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई, साथ ही अपने आस पास सबको मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर हम अपना भविष्य संवार सकते हैं। लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व है और भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश मे यह जरूरी भी है कि सभी लोग मतदान प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
निर्वाचन आयोग से आई एईआरओ शालिनी श्रीवास्तव ने स्वीप के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी, इसके अलावा मतदाता सूची में नाम शामिल करने की प्रक्रिया और उससे संबंधित वेबसाइट लिंक की जानकारी भी दी। उनके साथ सुपरवाइजर अरविंद कुमार सिंह एवं मणिकेश श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी। 
इस मौके पर स्वयंसेवकों ने भी परिचर्चा में सहभागिता की। संचालन छात्र प्रतीक दुबे ने किया। स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बंदना बाल चंदनानी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कल्पना सिंह ने दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश झा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. ओम प्रकाश कुमार, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. प्रतिभा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अध्यापक एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।
