
राबर्ट्सगंज।मधुपुर बाजार में स्वामी प्रदीप आनंद जी व साध्वी रानी पांडे जी ने श्री राम कथा का आयोजन किया गया ।
आयोजन कर्ता एस बी आई प्रबंधक रितेश कुमार ,ज्योति जंग सिंह ,उमाशंकर सिंह ,जय किशन प्रजापति, रमेश चौरसिया, प्रवीण सिंह उर्फ गोलू प्रधान मधुपुर केशव यादव ,शिवदास वर्मा मुकेश द्विवेदी, सच्चिदानंद उपाध्याय सहित शामिल रहे। मधुपुर क्षेत्र के ग्रामीण साध्वी द्वारा भगवान शिव के शादी की कथा बताई गई। पार्वती के रूप में आरूषी कुमारी मंच प्रतिभा का प्रस्तुति दी।
मधुपुर बाजार तथा क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने कथा का रसपान किया
