
नजर न्यूज नेटवर्क/मुख्य संवाददाता
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर स्थित आरएसएमटी में शोध पत्र लेखन एवं प्रकाशन विषय पर कार्यशाला का आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता पीजी कॉलेज गाज़ीपुर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा हरेंद्र सिंह ने शोघ पत्र लिखने की प्रकिया एवं उसके प्रकाशन पर विस्तार से जानकारी दी।
स्वागत निर्देशक डॉ अमन गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला की सहायता से शोघ पत्रों के लेखन एवं प्रकाशन पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। संचालन शैलेन्द्र कुमार तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन पीएन सिंह ने किया।
