वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ओर से दो दिवसीय ‘टैक्स क्लीनिक’ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का भी सहयोग प्राप्त है। शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने किया। विशिष्ठ अतिथि इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अरविन्द मोहन भटनागर थे। बनारस के टैक्स एक्सपर्ट सीए. दीपक अग्रवाल, सीए. कमलेश अग्रवाल, एवं सीए. जी डी दुबे ने बताया की इस टैक्स क्लिनिक का उद्देश्य विशेष रूप से आयकर रिटर्न दाखिल करने से संबंधित करदाताओं के प्रश्नों का समाधान करना है। आई टी आर की ईफाइलिंग से सम्बंधित प्रश्नो के समाधान के लिए आम करदाता का मार्गदर्शन किया। टैक्स क्लिनिक में आई टी रिटर्न दाखिल नहीं किया जाएगा। टैक्स एक्सपर्ट द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न से संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को सीए पी के अग्रवाल, सीए आलोक जैन, और सीए मनोज अग्रवाल बतौर टैक्स एक्सपर्ट के रूप में शामिल होंगे।

इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु,सी.ए. सौरभ कुमार शर्मा, शाखा सचिव सीए. नीरज कुमार सिंह व सीए. वैभव महरोत्रा, एवं सीए. विजय प्रकाश, सीए. शिशिर उपाधय, सीए.रश्मि केशरवानी, सीए.जमुना शुक्ला, सीए.रवि कुमार सिंह, सीए मनोज निगम, सीए शिशिर कांत श्रीवास्तव, सीए गौरव श्रीवास्तव आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *