
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट मोहल्ले में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर पुलिसने गुरुवार को एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान चार युवक और तीन युवतियां पकड़ी गईं। पुलिस सातों को पकड़ कर थाने लाई। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि गायघाट इलाके के एक मकान में सेक्स रैकेट चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसकी जांच के लिए गुरूवार को कोतवाली इंस्पेक्ट, महिला दरोगा सुमन यादव समेत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि मकान से तीन युवती व चार युवकों को पकड़ा गया।क्षेत्रीय लोगो के अनुसार उस मकान में कई जगहों के युवती और युवक प्रतिदिन आते थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। वहीं कोतवाली पुलिस से पूछे जाने पर बताया कि स्कूल के बच्चे थे। कोई इस प्रकार की बाते अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो वहां से अपातजनिक वस्तुएं मिली हैं। कुछ युवक व युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। फिलहाल अभी पूछताछ की जा रही है।
