रिपोर्ट चंद्र मोहन तिवारी
कानपुर।नौबस्ता से रमईपुर को जाने वाले हल्के वाहन नौबस्ता बंबा से आगे नहीं जा सकेंगे।
रमईपुर से नौबस्ता को जाने वाले हल्के वाहन ओरियारा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ओरियारा से बाँयें मुड़कर थाना सेन पश्चिम पारा, फतेहपुर गाँव, पाण्डु नदी पुराना पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे
ज्ञातव्य हो कि यह डायवर्जन दिनांक-12.05.2024 को सुबह 6.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक रहेगादिनांक-13.05.2024 को दोपहर 03.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक रहेगा।
लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी / मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से चौडगरा, फतेहपुर. घाटमपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे अथवा नौबस्ता से सचेण्डी मूसा नगर, घाटमपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
हमीरपुर से कानपुर को आने वाले समस्त प्रकार के भारी/मध्यम मालवाहक वाहन घाटमपुर से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन घाटमपुर, चौडगरा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। अथवा मूसा नगर सचेण्ड़ी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
दिनांक-13.05.2024 को दोपहर 12.00 बजे से 14.05.2024 को प्रात: 3.00 बजे तक रहेगा।