
वाराणसी।अनशनरत बीएचयू के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ओम शंकर को आज विभिन्न वर्गों व संस्थाओं द्वारा समर्थन मिला।
ज्ञातव्य है कि हृदय रोग विभाग को आवंटित 41 सीटों को सर सुंदर लाल के चिकित्सा अधीक्षक ने 2 सालों से जबरन ताला लगाकर बंद रखा था। जब मार्च महीने में डॉ ओम शंकर आमरण अनशन की नोटिस दी ।लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने निदेशक महोदय के आदेशों की अवहेलना किया।जिससे क्षुब्ध होकर आमरण पर डॉक्टर ओम शंकर बैठ गए हैं।अनशनरत डॉ ओम शंकर को धर्मसेवक त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय ने अनशन स्थल पर पहुंच कर उनके उद्देश्य के सफलता हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
