वाराणसी।आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा कक्षा 12 एवं कक्षा 10 वीं की परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें बाल विद्यालय प्रह्लादघाट एवं बाल विद्यालय डुमरी, रामनगर दोनो विद्यालयों का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय से एक भी छात्र विफल नहीं हुए सभी ने अपनी क्षमना अनुसार उच्चत्तम अंक प्राप्त कियें।

प्रह्लाघाट में कक्षा 12 से सफिनातुज़ जेहरा ने 100/100 से विद्यालय में प्रथम, शिवांगी गुप्ता ने 98/100 से द्वतीय एवं प्रर्थना गुप्ता ने 98/100 तृतीय स्थान, तुबा नसिम ने 96/100 चतुर्थ स्थान एवं पंचम स्थान सौम्या पाठक ने 95/100 अंक से प्राप्त किया एवं कक्षा 10 से शुभ केशरी ने 100/100 प्रथम, अंजलना अख्तर ने 99/100 द्वतीय एवं वंशीका मौर्या ने 97/100 से तृतीय स्थान प्रिया कुमारी ने 96/100 चतुर्थ स्थान एवं पंचम स्थान आदित्य विश्वकर्मा ने 95/100 अंक से प्राप्त किया।

डुमरी, रामनगर शाखा में कक्षा 12 से बादल सिंह रावत ने 98/100 से विद्यालय में प्रथम, अमन सिंह ने 98/100 से द्वितीय एवं अनुभव अग्रहरी 96/100 तृतीय स्थान श्रेया यादव ने 95/100 चतुर्थ स्थान एवं पंचम स्थान सौम्या पाण्डेय ने 94/100 अंक प्राप्त किया एवं कक्षा 10 से श्रेयांशु गुप्ता ने 98/100 प्रथम, साहिल विश्वकर्मा ने 97/100 द्वतीय एवं मोहित गुप्ता ने 96/100 से तृतीय करन कुमार ने 95/100 चतुर्थ स्थान एवं पंचम स्थान अर्पित सिंह ने 94/100 अंक से प्राप्त किया स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के परीक्षाफल में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले बच्चों की संख्या अत्यधिक है। इस वर्ष दोनो विद्यालयों से कक्षा 12 के कुल 312 छात्रो ने परीक्षा में भाग लिया एवं कक्षा 10 में कुल 307 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति से मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय ने कहा कि यदि बच्चे फाऊडेंशन कोर्स करने के अपेक्षा कोर्स करने के पहले बोर्ड द्वारा निर्धारित सेलेबस की तैयारी करें तो उनके अंक अच्छे और ज्यादा होते हैं जबकि फाऊण्डेशन कोर्स करने वाले बच्चों का अधिकतर प्रतिशत गिर जाता है। प्रबंधक डाॅ0 जय शीला पाण्डेय द्वारा उक्त परीक्षाफल पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों के मेहनत का परिणाम अच्छा रहा और प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पाण्डेय एवं श्रीमती नीता त्रिपाठी ने बच्चों को मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *