
प्रधानमंत्री कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

रिपोर्ट विशेष संवाददाता, नज़र न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आज भव्य रोड शो में शामिल होकर जनसमर्थन मांगी।
सांयकाल पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न पं मदनमोहन मालवीय जी को माल्यार्पण किया। रोड शो में शामिल हुए।
रोड शो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी, प्रधानमंत्री संग रोड शो में शामिल रहे।
जन प्रतिनिधि, महिला, पुरुष, बच्चे, परम्परागत वेशभूषा में स्वागत किया। 
चिंहित स्थान पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंत्रोच्चार, मंगलधुन से स्वागत किया गया। रोड शो में लगभग पांच हजार महिला भी शामिल रही।
भारतरत्न बिस्मिलाह खां का परिवार शहनाई वादक कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
सड़क से घर के छत पर शामिल महिला पुरुष पुष्प वर्षा कर स्वागत करते नज़र आए।
प्रधानमंत्री का रोड शो बीएचयू, लंका, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनार पुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांस फाटक, स्थित बाबा काशी विश्वनाथ धाम पर सम्पन्न हुआ। रोड शो लगभग साढ़े सात बजे सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री मोदी बाबा काशीविश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन की।
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को गंगा स्नान के पश्चात भैरव नाथ स्थित बाबा काल भैरव जी विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। बाबा काल भैरव जी से आशीर्वाद मांगेंगे।
मैदागिन, लहुराबीर, जगतगंज नदेसर,होते हुए कचहरी पहुंचेंगे। कचहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
