रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ 

 

 

आजमगढ़।श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव से होते हुए मोतीगंज बाजार ( तमसा नदी) से कन्याओं ने जल भरा, जल भरे कलश को सर पर रख पूरे ग्राम सभा से होते हुए मोतीगंज बाजार पहुंचा।

यज्ञाचार्य पं दिवाकर तिवारी ने कहा कि श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा । उन्होंने कहा कि अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा होगा।

कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम के आयोजक गुलाब सिंह है ।

कलश यात्रा में छोटी-छोटी बच्चियों और सैकड़ों की संख्या में माता और बहनें भक्तगण शामिल रहे।

कलशयात्रा में संयोजक यशवंत सिंह,अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष मुन्नीलाल सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह व्यवस्थापक अमरेंद्र सिंह ,गुड्डू सिंह, संजय सिंह, कन्हैया सिंह, अखिलेश सिंह, समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *