वाराणसी। महिलाओं के लिए कौशल विकास और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए साईं इंस्टीट्यूट और तेलंगाना अकादमी फॉर स्किल एंड नॉलेज, (टास्क) तेलंगाना सरकार के सीईओ श्रीकांत सिन्हा ने हैदराबाद से वाराणसी स्थित साई इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट की महिलाओं द्वारा की जा रही कार्यशैली को देखा और प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि ली। उन्होंने महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की न सिर्फ सराहना की बल्कि हैदराबाद (तेलंगाना) आने का आमंत्रण और भविष्य में महिलाओं के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया। श्री सिन्हा के साथ हैदराबाद की तमिल फिल्मों की अभिनेत्री और मॉडल अर्चिता ने भी कार्यों को देखा, सराहा और उन्होंने हुनर ए बनारस की महिलाओं द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर पर अर्पित फूलों से बने नेचुरल प्रोडक्ट को महिलाओं के सामाजिक हित के नि:शुल्क प्रमोशन की भी बात की। साई इंस्टीट्यूट में बनारस की परंपरा के अनुरूप हुनर ए बनारस की ओर से संस्था के निदेशक अजय सिंह ने अंगवस्त्र और महिलाओं द्वारा निर्मित गिफ्ट को भेंट किया गया। हुनर ए बनारस के हर्ष सिंह ने श्री सिन्हा को निरंतर समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *