वाराणसी ।सामाजिक व साहित्यिक संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक डॉ सुबाष चंद्र के नेतृत्व में इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में ठंडी छांछ , शीतल जल बिस्किट का वितरण किया गया, जिसमे की राहगीरों आम जन , स्कूली छात्र – छात्राओं एवं कॉलेज जाने वाले बच्चों की भीड़ लगी रही
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ सुबाष चंद्र ने बताया कि इस भीषण चिलचिलाती गर्मी से सभी का जीना मुहाल हो गया है ऐसे में पीने का पानी बहुत जरूरी होता है, जिनको व्यवस्था है उनके लिए तो ठीक है परंतु स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं नौकरी पेशा से जुड़े लोग जो दिन भर घर से बाहर रहते हैं उन लोगों को कभी-कभी पानी के लिए बहुत संघर्ष करना होता है, संस्था नादान परिंदे साहित्य मंच द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी में निशुल्क प्याऊ व छांछ बिस्किट इत्यादि का वितरण किया जाता है
उक्त वितरण समारोह में संस्था के संरक्षक – प्रकाश श्रीवास्तव गणेश जी, संरक्षक – मधुकर मिश्र , प्रो अरविंद जोशी , कोषाध्यक्ष – झरना मुखर्जी, गिरीश पांडेय , कर्नल गोविंद सिंह, कपिल जी , बबीता चौरसिया , महेंद्र अलंकार सिद्ध नाथ शर्मा सिद्ध,डा कैलाश सिंह विकास , मुकेश पांडेय , विशाल चौरसिया , पवन सिंह , शिवम मुखर्जी आदि लोग उपस्थित थे ।