
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।निजामाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
निजामाबाद थाने के उ0 नि0 कमला प्रसाद हमराही पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। श्रीकान्तपुर मोड निकट असनी पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया अभियुक्त योगेन्द्र यादव उर्फ जोगेन्दर पुत्र बसन्ता निवासी असनी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का निवासी हैं।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।
