
वाराणसी। टकटकपुर स्थित सोनकरधर्मशाला में गुरुवार को भगवान बुद्ध को बुद्ध पूर्णिमा पर चल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
सोनकर धर्मशाला टकटकपुर में भगवान बुद्ध को याद करते हुए सोनकर समाज से कानपुर के विधायक राहुल सोनकर ने कहा की भगवान बुद्ध के आदर्शो व बाबा साहब के द्वारा सबको उनके अधिकार पर अपना विस्तृत विचार व्यक्त किया। बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि व बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को याद किया।
इस अवसर पर नागपुर से आये क़ृषि वैज्ञानिक इंजीनियर राजकुमार सोनकर ने कहा कि बुद्ध द्वारा समाज को दिए गये मार्गदर्शन को सदैव याद कर उनके आदर्शो को समाज में ले जाकर फैलाना चाहिए। संचालन मनोज सोनकर,अध्यक्षता राजकुमार सोनकर सरजी ने किया। इस अवसर पर सुभाष सोनकर,बाबूलाल सोनकर, पुनीत सोनकर,राजेंद्र सोनकर,कल्लू सोनकर,डॉ.उमेश सोनकर,स्वर्ण मीता सोनकर,निशा सोनकर,प्रो सपना सोनकर आदि थे।
