
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़

आजमगढ़।25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर कमर कसकर तैयार है। कोई कमी न रह जाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।जनपद में लोकसभा का चुनाव 25 मई को होना है। 24 मई को पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होगी। निर्वाचन को शांति पूर्ण माहौल एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन कमर कस कर तैयार है।
चुनाव को शांति पूर्ण माहौल एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ मे बैठक की गई। जनपद में चुनाव ड्यूटी के लिए आवंटित पुलिस फोर्स व अद्धसैनिक बल को ब्रीफ किया गया है। उक्त ब्रीफिंग में सीएपीएफ/एसएपी/पीएसी के कम्पनी कमाण्डर व उनसे वरिष्ठ अधिकारीगण भी प्रतिभाग किया।
