राहुल यादव को प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ बनने पर दी गई बधाई

 

वाराणसी। शनिवार को हरहुआ में अजगरा विधानसभा क्षेत्र के जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के संग चंदौली लोकसभा के प्रभारीगण पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव एवम जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव लक्कड़ ने बैठक कर समीक्षा किया। पिछले 2 जुलाई को अजगरा विधानसभा में प्रभारियों ने बैठक कर सभी जोन एवम सेक्टर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्हें अपने जोन व सेक्टर के सभी बूथ अध्यक्षों एवं सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाना था जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हुए पूरी लिस्ट आज प्रभारी को सौप दी गयी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिले के पांचों विधानसभाओं के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पार्टी के रणनीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभा अजगरा को छः जोन चालीस सेक्टर में बांटा गया। जबकि प्रत्येक सेक्टर में दस दस बूथ बनाए गए। प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष और दस सदस्य होंगे।

बैठक में प्रभारी पूर्व सांसद रामकिशुन यादव एवं विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए हम सभी को गांव गांव जाकर लोगों के सुख दुख में शामिल होना पड़ेगा। उनकी समस्याओं को सुनना पड़ेगा तथा समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को घर घर जाकर बताना पड़ेगा। साथ ही भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों को भी जनता के बीच में उठाना पड़ेगा। व्यास बाग, तरना निवासी राहुल यादव को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव बनाए जाने पर प्रभारियों, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं उपस्थित नेताओं द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई।

बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, डॉ० उमाशंकर सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव, विनोद यादव, राहुल यादव, सतीश यादव, लालबाबू सोनकर, सत्येंद्र यादव, शंभूनाथ यादव, जितेंद्र यादव, महेश यादव, बीरेंद्र कुमार ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *