
वाराणसी। इनरव्हील क्लब ( स्वर्ण मंजरी ) का पद ग्रहण समारोह सिगरा स्थित होटल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश निर्मला सिंह पटेल रही। समारोह में मोनिका पांडेय ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। रेखा मेहरा सचिव, सरिता सर्राफ कोषाध्यक्ष, ऋषिका मिश्रा- आईएसओ एवं सीमा सिंह ने संपादिका का पद ग्रहण किया। साथ में स्वर्ण मंजरी क्लब का चार्टर डे भी मनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनिका पांडेय ने गरीब बच्चों की शिक्षा, एडल्ट एजुकेशन, पर्यावरण महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पी.डी.सी ममता द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सुषमा शर्मा, मधु तिवारी, मीना मिश्रा, माधुरी शर्मा कविता मालवीय, सुचित्रा मिश्रा, दीपा गुप्ता, सुषमा गुप्ता, रेनू उपाध्याय, प्रतिमा सिंह, ज्योति बाजपेई, रीता बिस्वास ,पापिया सिंह, जया और श्रद्धा त्रिपाठी समेत सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। संचालन माधुरी शर्मा ने किया ।
