
रिपोर्ट अशरफ आदिल
प्रयागराज।मुस्लिम का पहला महीना मोहर्रम से शुरू होता है । 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक मोहर्रम मनाया जाता है बैठक में चेयरमैन अमरनाथ यादव फूलपुर नगर पंचायत की ई ओ सोनअल जैन, पूर्व सभासद बलागत हुसैन, सभासद सिराज सभासद दानिश, बलवंत मौर्य सभासद राहुल विश्वकर्मा संदीप सीब्लू सारी, राजू प्रधान आबिद सहित अनेक वरिष्ठ जन शामिल रहे । सभासद सिराज अंसारी ने कहा कि रास्ते में पेड़ की छटाई के लिए ध्यान दिया जाए सभासद दानिश ने लाइट की मरम्मत, बालागत हुसैन ने आवारा पशु की रोकथाम ध्यान दिलाया। सात मुहर्रम को दुलदुल घोड़ा निकलता है कस्बे के कई मोहल्लों होकर जाता है ।
