वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्र मंच रिपब्लिका के तत्वावधान में मंगलवार को समान नागरिक संहिता विषय पर संसदीय रूप में चर्चा की गई जिसमें 2 दर्जन से अधिक विद्यार्थी सांसदों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थी सांसद निखिल कुमार ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करना राज्य की जिम्मेदारी है, यही सही समय है यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का। विद्यार्थी सांसद रचयिता शाह ने कहा कि अच्छा होता अगर यूनिफॉर्म सिविल कोड की मांग जनता के बीच में से आती है, सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड को ऊपर से लागू करने से बेहतर है आम जनमानस में अधिक चेतना का विकास करके इसे लागू करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थी सांसद अमन झा ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की आवश्यकता है यह देश के सभी नागरिकों को अच्छा जीवन स्तर प्रदान करेगा। विद्यार्थी सांसद दिव्या कुमारी ने कहा की समान नागरिक संहिता महिलाओ के हित में होगा, इसके लागू होने से महिलाओ का और हित व न्याय सुनिश्चित होगा। सदन का संचालन छात्र स्पीकर श्रीपद ने किया। कार्यक्रम में मृणाल, सार्थक, आलोक, अमन, कोहिली, प्रभात, विपिन राणा, आदित्य, स्नेहा आदि विधार्थी सांसदो ने प्रतिभाग किया। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार मीणा, गौरव मिश्रा, पीयूष पांडे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

कॉरपोरेट क्वेस्ट में अव्वल रहे मनोहर, आदित्य एवं अभय

वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के छात्र मंच वॉइस ऑफ कॉमर्स एवं स्पर्श के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय कॉरपोरेट क्वेस्ट का समापन हुआ। क्वेस्ट में बीकॉम, एमकॉम के छात्र – छात्राओं ने समूह में प्रतिभाग किया। दो चरणों मे हुए क्वेस्ट में छात्रों से बिजनेस, कॉरपोरेट, कॉमर्स संबधी प्रश्न पूछे गए थे। अंतिम चरण में पहुँचे 15 विद्यार्थियों को 5 टीम में बांट दिया गया। क्वेस्ट में प्रथम पुरस्कार मनोहर प्रताप सिंह, आदित्य मजूमदार, अभय प्रताप सिंह की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार देवोप्रीत चौहान, मोहित अग्रहरि, अक्षत मिश्रा की टीम तथा श्रुति चौरसिया, हर्ष मधुकर, निखिल सोनी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम कोकार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी, विभागाध्यक्ष डॉ. विजय नाथ दुबे एवं उपाचार्य डॉ. राहुल ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया। संयोजन डॉ. तरु सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. संजय साह, साक्षी चौधरी, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. सत्यार्थ बाँधल, डॉ. शांतनु सौरभ, डॉ. श्रुति अग्रवाल, मितिन आहूजा, डॉ. सोनम कपूर आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *