समारोह के मुख्य आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ होगे

 

वाराणसी। परम्परागत उपकरणों से कार्य करना कारीगरों के श्रमसाध्य है, इससे उनकी उत्पादकता प्रभावित होती है। आधुनिक तकनीक का उपयोग कर आय में वृद्धि के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा कारीगरों/शिल्पियों को टूल किट्स के रूप में विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाता है, जिससे उनकी आय में दो से तीन गुना बढ़ोतरी हो जाती है।इसी उद्देश्य से उoप्रo माटीकला बोर्ड/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा 29 जुलाई को पूर्वान्हन 12.00 बजे टूरिस्ट बैग्लों (पर्यटन विभाग) सारनाथ में टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत मण्डल के अधीनस्थ जनपदो- वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर व चन्दौली के चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक साथ ही जनपद वाराणसी के निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन का वितरण उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ करेंगे। उक्त जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रमोद्योग अधिकारी यू०पी० सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *