वाराणसी। शुक्रवार को अकथा चौराहा स्थित जानकी वाटिका में अकथा विकास समिति ने कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।

दिवस के अवसर पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित एवम सम्मिलित वीर योद्धाओं का अंगवस्त्र एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर अकथा में लोकप्रिय विधायक शहर उत्तरी एवम राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार रवींद्र जायसवाल ने शहीदों सैनिको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीर योद्धाओं एवम कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह को सम्मानित किया।

उक्त अवसर पर मंत्री जी

ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के वीर जवानों की बहादुरी, शौर्य और पराक्रम को याद करने का दिवस है।

उन्होंने कहा कि यह दिवस असंख्य वीरों के सर्वोच्च बलिदान एवं साहस से प्राप्त कारगिल विजय की स्मृति दिलवाता है। भारतीय सेना को पूरे विश्व में अपनी बहादुरी, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता है।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र की संप्रभुता और गौरव को अबाधित रखने हेतु अपना सर्वस्व त्यागने वाले माँ भारती के सभी वीर जवानों को मैं हृदय से नमन करता हूँ।

यह दिवस हमारे सशस्र सेनाओं के अपूर्व पराक्रम का स्मरण है। मातृभूमि प्रति समर्पण की ये प्रेरक गाथा, सदैव अमिट रहेगी।

सेवानिवृत्ति हवलदार अजय कुमार सिंह कारगिल योद्धा जिन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए विस्तार में सारी बातें सभी से सांझा की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्ति,मेजर बी एन पाण्डेय, रणजीत सिंह, कमलेश दुबे,वीरेश सिंह,विपिन पाण्डेय,जगदीश सिंह,अरुण कुमार सिंह जी को सैन्य सेवा के लिए अंगवस्त्र, एवम सम्मान पत्र से अकथा गौरव से सम्मानित किया गया ।

उक्त अवसर पार्षद सारनाथ अभय पाण्डेय, पार्षद नईबस्ती राजेश यादव, पार्षद अकथा राजेन्द्र कुमार मौर्य, पार्षद खजुरी मदन मोहन दूबे,अजित सिंह,जगदीश त्रिपाठी को जनसेवा के लिए अकथा गौरव

क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरिओम प्रकाश पाण्डेय, डॉ ,डी के गुप्ता, डॉ जयप्रकाश मिश्रा, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह,,डॉ दिनेश कुमार शर्मा जी,डॉ सुदामा पटेल जी को चिकित्सा सेवा कार्य के लिए, अकथा गौरव से सम्मानित किया गया।,

जगदीश त्रिपाठी,हरे राम सिंह अनिल पटेल जानकी वाटिका,ओमकार सिंह,अशोक सिंह अध्यक्ष काशी इन्क्लेव, राहुल सिंह ,अवतार गुप्ता , प्रभाकर चौबे जी को सामाजिक कार्य सेवा के लिए अकथा गौरव से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का सञ्चालन राम सिंह सज्जन जायसवाल ने किया

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से संजीव सिंह,अवतार गुप्ता,सोनू राजभर,हरिश्चन्द्र मौर्या, अरविन्द जायसवाल, अजित सिंह, अविनाश पाल,शिवम सिंह,सजंय सिंह झब्बर, अंकित पटेल,सन्दीप कुमार श्रीवास्तव जी पूर्व पार्षद रमरेपुर ,सुनील दिक्षित,अखिलेश सिंह,हर्षवर्धन सिंह मन्नू, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पूर्व सैनिक इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण द्विवेदी लठियाही ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *