वाराणसी। सपा कार्यालय अर्दली बाजार में आरक्षण दिवस’ शुक्रवार को ‘संविधान-मानस्तंभ’ के ‘स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने बताया कि इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा संकल्पित ‘आरक्षण’ को कोल्हापुर के परम आदरणीय-अनुकरणीय श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने कोल्हापुर राज्य में लागू करके, आरक्षण का शुभारंभ किया था। सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था, जो आगे चलकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के सद्प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना और देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी।

अध्यक्षता करते हु जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि ‘संविधान-मानस्तंभ’ की स्थापना का इससे अधिक ऐतिहासिक अवसर और क्या हो सकता है, क्योंकि विचार को सही में लागू करना ही तो सबसे बड़ा और प्रभावशाली उदाहरण होता है, जो अनुकरणीय श्रीमंत महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने कर दिखाया था।

संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने बताया कि आज सपा के जिला कार्यालय अर्दली बाजार में भारत के संविधान की एक प्रति लाकर (स्थापित की गई है) रखी गयी है। जिससे ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में ‘भारत का संविधान’ हमारे सामाजिक न्याय का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला महासचिव आनंद मौर्य, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी कैन्ट पूजा यादव, भीष्म नारायण, डॉ० उमाशंकर यादव, हीरू यादव, धर्मेंद्र यादव, धनंजय यादव, अक्षय प्रधान, ऊदल पटेल, पंधारी लाल एडवोकेट, बाबूलाल यादव, जितेंद्र यादव, डॉ० आनंद तिवारी, श्रीमती शशी यादव, संजय यादव, शशिदा बेगम, दिलीप कश्यप, सचिन प्रजापति, आर पी यादव, विनोद शुक्ला योगेंद्र कुमार व कुलदीप कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *