
रिपोर्ट संदीप सेठ
सारनाथ।पंचक्रोशी रसूलगढ़ यात्रा के पांचवे पड़ाव में दुर्व्यवस्था एवं लाइट की कोई इंतजाम नहीं हुई है सभी दर्शनार्थी परेशान हैं इस पंचक्रोशी यात्रा में कहीं भी पार्षदों का कोई भी भूमिका दिखाई नहीं दे रहा है वार्ड नंबर 5 के सभासद हनुमान प्रसाद ने नज़र न्यूज़ नेटवर्क को बताया कि एक महीने पूर्व मैंने लिखित नगर आयुक्त को सारी व्यवस्था से अवगत कराया था परंतु उनके द्वारा केवल आश्वासन ही मिल पाया और कोई काम नहीं हुआ सारी कागज बस फाइल में दबी रह गई जिसके कारण यह खामियां देखी जा रही है।इसी बीच शुक्रवार की देर रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति चोरी के नियत से महिलाओं के बीच जाकर महिला के बैग से मोबाइल निकालने का प्रयास करने लगा तभी महिलाओं द्वारा पूछने पर वो भयभीत होने लगा महिला ने पुलिस बुलाने की बात की तो वो अज्ञात व्यक्ति उठ कर भाग निकला तभी मौके पर गस्त कर रहे फेंटम दस्ता भी पहुंच गई महिलाओं ने अपनी सारी बात फेंटम को बताई।
