तीन दिवसीय ट्रेड फेयर एक्जीबिशन अक्टूबर में
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में देश की हुनरमंद महिलाओं की प्रतिभा प्रोत्साहन को एक मंच देने के उद्देश्य से वाराणसी में तीन दिवसीय बनारस ट्रेड फेयर एग्जीबिशन आगामी चार से छह अक्टूबर तक रामनाथ चौधरी लान नरिया में किया गया है। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग व युवा ग्राम्य विकास समिति द्वारा संचालित हुनर ए बनारस द्वारा आयोजित इस फेयर में जहां डांस फेस्टिवल, कल्चरल एक्टिविटी एग्जिबिशन, फैशन शो बायर सेलर मीट,फूड टेस्टिंग व ट्रेडीशनल आर्ट एवं क्राफ्ट के क्षेत्र में कई राज्यों की महिलाओं का हुनर देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यह जानकारी साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक अजय सिंह व हुनर ए बनारस की फैशन डिजाइनर स्मृति सिंह ने दी। बताया कि ट्रेड फेयर में 200 से ज्यादा डेलीगेट और अन्य राज्यों की महिलाओ के द्वारा अपने हुनर को प्रदर्शित किया जाएगा
कार्यक्रम में ताना बाना फैशन शो और महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतन राम माझी और समापन वस्त्र मंत्रालय गिरिराज सिंह के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।