पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने मृतक के वारिस को प्रदान किया

 

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार को भोर में गिरे दो मकान हादसा में मृतक महिला के वारिस को राज्य आपदा मोचक निधि से 4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। मृतक के वारिस को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।

बताते चले कि चौक स्थित 02 मकान भवन संख्या सीके 28/7 व भवन संख्या सीके 28/6, 06 अगस्त मंगलवार को प्रातः 03ः30 बजे गिर जाने के कारण 09 लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त होने पर 11वी वाहिनी, एन0डी0आर0एफ0, वाराणसी एवं एस0डी0आर0एफ0 द्वारा बचाव कार्य किया गया, जिनमे 08 घायल व्यक्तियों का इलाज मण्डलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा तथा ट्रामा सेण्टर, बीएचयू में किया जा रहा है जबकि उक्त जर्जर मकान गिर जाने के कारण 01 महिला प्रेमलता गुप्ता पत्नी अशोक कुमार गुप्ता निवासी अजमत नगर, आजमगढ़ की मृत्यु हो गयी। उक्त घटना के पश्चात 06 अगस्त 2024 को ही मृतक प्रेमलता के विधिक वारिस अशोक कुमार गुप्ता को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रूपये 4,00,000/- (रूपय चार लाख मात्र) भुगतान किया गया। जिसका प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा0 नीलकंठ तिवारी द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही घायलों का बेहत उपचार कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *