वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरीडोर के समीप सोमवार को भोर मे जर्जर भवन के गिरने से हादसे मे घायल लोगो से आज शहर के मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी देखने पहुंचे। कबीर चौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय मे उन्होने इमर्जेंसी वार्ड मे भर्ती सभी घायलो से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। सभी घायलो को फल वितरीत किया। घायलो की दशा देख कर इलाज कर रहे चिकित्सको से कहा कि संकट की इस घड़ी मे समर्पण भावना के साथ मरीजो की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है । उन्होने अस्पताल के अधिकारियो से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी मे हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया । घायलो से मुलाकात के पश्चात शहर मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि काशी गंगा जमुनी तहजीब का शहर है इस हादसे से हम सभी दुखी है । मै सभी घायलो के प्रति अल्लाह से दुआ करता हूॅ सभी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। काशी मे उन्नती, लोक कल्याण, खुशहाली अमन चैन बना रहे। घायलो से मिलने वालो मे जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना अब्दुला नासिर, अब्दुला फैशल, हाजी इस्तियाक अहमद,डाॅ मोहम्मद अकबर,इशरत उस्मानी,शमशेर अली,अब्दुल नासिर,अजुमंन इताजमिया के मसाजित सदस्य शमशेर अली,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) जावेद अंसारी, दिलशाद अहमद “डिल्लू”, शमीम अंसारी, आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *