वाराणसी। कर्नाटक के पूर्व एमएलसी व उद्यमी रघुवर आचार का दो दिवसीय काशी आगमन पर विश्वकर्मा समाज ने भव्य स्वागत किया। विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष एवं सपा नेता विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा) के नेतृत्व मे समाज के लोगो ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। रघुवर आचार ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगो से जब भी कोई चुनाव आता है, वोट ले लिया जाता है, उन्हे अधिकार व समुचित स्थान व सम्मान नही मिल पाता। आज समाज के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे। स्वागत में कैलाश विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,शंकर विश्वकर्मा,रामधनी विश्वकर्मा,भरत विश्वकर्मा आदि थे ।